“Pehchaan” Featured in News
शिक्षा(Education) वो हथियार है जिसके बूते कोई भी देश तेजी से आगे बढ़ सकता है। कहते हैं अमीर होने से ज्यादा जरूरी होता है शिक्षित होना क्योंकि पैसा आपको तात्कालिक खुशी तो दे सकता है, लेकिन शिक्षा व ज्ञान आपके साथ सदैव रहता है। इससे केवल आपको फायदा नहीं होता बल्कि आपसे जुड़े कई व्यक्ति इससे लाभान्वित होते हैं। शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए राज्य और केन्द्र सरकारें तो काम कर ही रहीं हैं। साथ ही पिछले कुछ समय से कई संगठन भी शिक्षा के प्रचार व प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये संगठन ज्यादातर युवा ही चला रहे हैं। ऐसा ही एक संगठन है ‘पहचान’ (Pehchaan) जो दिल्ली (Delhi) के आईपी डिपो के पीछे की झोंपड़ पट्टी में कुछ युवा मिलकर चला रहे हैं।